क्या है आयुष्मान भारत कार्ड?

आयुष्मान भारत (पीएम-जय)दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य आश्वासन योजना है, जिसका उद्देश्य प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का मुफ़्त इलाज माध्यमिक और तृतीयक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 10.74 करोड़ से भी अधिक गरीब और वंचित परिवारों (या लगभग 50 करोड़ लाभार्थियों को) मुहैया कराना जो भारतीय आबादी का 40% हिस्सा हैं।

कैसे बनेगा और कहा बनेगा कार्ड ?

इस कार्ड को बनवाने के लिए 2011 के जनगणना के अनुशार SECC 2011 के लिस्ट में नाम होना जरुरी है, जिसमे आप अपने ग्राम पंचायत, जोन ,वार्ड , में सम्पर्क करके लिस्ट देख सकते है ! इसलिए 2011 की जनगणना को आधार मानें तो 8.03 ग्रामीण परिवार और 2.33 करोड़ शहरी परिवार इस स्कीम के दायरे में आएंगे. शुरुआत में करीब 50 करोड़ लोग पीएम-जय का लाभ उठा सकेंगे. जन आरोग्य योजना का लाभ उठाने के लिए परिवार में सदस्यों की संख्या और उम्र की सीमा तय नहीं की गई है. यह स्कीम कैशलेश और पेपरलेस होगी

आयुष्मान भारत योजना का फायदा कैसे उठा सकते हैं आप?

अस्पताल में दाखिल होने से लेकर इलाज तक का सारा खर्च इस योजना में कवर किया जायेगा. आयुष्मान भारत योजना (एबीवाई) के लाभ में अस्पताल में दाखिल होने से पहले और बाद के खर्च भी कवर किये जायेंगे. पैनल में शामिल हर अस्पताल में एक आयुष्मान मित्र होगा. वह मरीज की मदद करेगा और उसे अस्पताल की सुविधाएं दिलाने में मदद करेगा.